13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मी की मौत पर शोक सभा, कर्मियों ने पदाधिकारियों पर उठाये सवाल

जसीडीह स्टेशन परिसर में गुरुवार को रेल कर्मियों ने ट्रैक मैन सुनील कुमार राम की मौत पर शोकसभा का आयोजन किया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्टेशन परिसर में गुरुवार को रेल कर्मियों ने ट्रैक मैन सुनील कुमार राम की मौत पर शोकसभा का आयोजन किया. शोक सभा में पीडब्ल्यूआइ सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा और भगवान से प्रार्थना की. कैंडल मार्च निकालकर शोक प्रकट किया गया और इस कठिन समय में उनके परिवार को साहस प्रदान करने की कामना की गयी. कर्मियों ने बताया कि सुनील कुमार राम जसीडीह स्टेशन के पीडब्ल्यूआ कार्यालय में तैनात थे और बुधवार को ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मृत्यु हो गयी. कर्मचारियों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ पदाधिकारी जसीडीह में लंबे समय से तैनात हैं और नियमों के विपरीत काम करवाते हैं. उन्हें समय पर छुट्टी और आराम नहीं दी जाती है, जिससे वे मानसिक तनाव में रहते हैं. कर्मचारियों ने उन अधिकारियों के तत्काल तबादले की मांग की. इस मौके पर पीडब्ल्यूवाइ एसएसइ रजनीकांत, हेल्थ इंस्पेक्टर धीरेंद्र गोप, सुनील कुमार, रवींद्र कुमार यादव, रंधीर कुमार अलबेला, संजय ओझा, अरुण कुमार, अनिल वर्मा, उपेंद्र कुमार आदि रेल कर्मी मौजूद थे. ——————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें