Deoghar News : डॉ कृष्णानंद झा के निधन पर हिंदी विद्यापीठ में शोक सभा, तीन दिनों का अवकाश घोषित
हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक, बीएड कॉलेज के चेयरमैन व तक्षशिला विद्यापीठ के एमडी सह पूर्व मंत्री डॉ कृष्णानंद झा के निधन पर विद्यापीठ परिसर स्थित तीनों संस्थानों में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर : हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक, बीएड कॉलेज के चेयरमैन व तक्षशिला विद्यापीठ के एमडी सह पूर्व मंत्री डॉ कृष्णानंद झा के निधन पर विद्यापीठ परिसर स्थित तीनों संस्थानों में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें संस्थानों के कुलसचिव, प्राचार्य समेत कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने कृष्णानंद झा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद तीन दिनों के लिए अवकाश की घोषणा की गयी. मौके पर संस्था के कुलसचिव कौशल किशोर ठाकुर, डॉ. संजय कुमार खवाड़े, हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा, उप प्राचार्या डाॅ रीतू रानी तथा तक्षशिला विद्यापीठ के प्रभारी प्राचार्य शुभ्रो भट्टाचार्य ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभारी शंभू सहाय, साहित्य प्रेस प्रबंधक हिमांशु झा, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार व पंकज कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है