देवघर के RK मिशन में पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन आज से शुरु, स्वामी सुहितानंद जी महाराज करेंगे उद्घाटन
देवघर के आरके मिशन विद्यापीठ के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन 25 नवंबर से शुरु होने जा रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन उदघाटन सत्र की अध्यक्षता स्वामी सुहितानंद जी महाराज करेंगे.
Deoghar News: आरके मिशन विद्यापीठ देवघर की ओर से शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के वाइस प्रेसिडेंट स्वामी सुहितानंद जी महाराज करेंगे. वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पश्चिम बंगाल के मालदह आरके मिशन आश्रम के सचिव स्वामी त्यागरुपानंद जी महाराज व रामकृष्ण मिशन न्यूयार्क सेंटर के प्रमुख स्वामी सर्वप्रियानंद जी महाराज रहेंगे. उनका स्वागत विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज करेंगे.
दोपहर 2:00 बजे से होगा उद्घाटन
उद्घाटन सेशन दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक होगा. इससे पहले सुबह में पूजा, पुष्पांजलि समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. परिचय संबोधन पूर्ववर्ती छात्रसंघ अध्यक्ष 86 बैच के विद्यार्थी रहे मनीष प्रियदर्शी करेंगे. 1950 बैच के चार वरिष्ठ पूर्ववर्ती छात्रों का अभिनंदन 84 बैच के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत साधु करेंगे. पूर्ववर्ती छात्र संघ-1 सचिव प्रशांत टिबड़ेवाल धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. संध्याकालीन सत्र में स्वागत पूर्ववर्ती छात्रसंघ-1 सचिव प्रशांत टिबड़ेवाल करेंगे. इसके बाद संघ की पत्रिका का लोकार्पण पूर्ववर्ती छात्र संघ-11 के सत्यम कुमार व पूर्ववर्ती छात्र संघ-9 के बिकास कुमार लाठ करेंगे.
50 वर्ष पूरे करने वाले 1969 से 1972 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का अभिनंदन 88 बैच के पूर्ववर्ती छात्र मनोज झा व 97 बैच के पूर्ववर्ती छात्र राकेश कुमार झा संयुक्त रूप से करेंगे. वहीं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्तमान सत्र के छात्रों व पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा किया जायेगा. दूसरे दिन 26 नवंबर को दोपहर दो से 4:30 बजे तक ‘इफेक्टिव लाइफ मैनेजमेंट’ पर मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जायेगा. वहीं सुबह 10 से 11:30 बजे तक अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट होंगे. रात में उस्ताद अथर हुसैन खान व अंकित द्विधर नेगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
27 नवंबर को एनुअल जेनरल मीटिंग
अंतिम दिन 27 नवंबर को एनुअल जेनरल मीटिंग होगी. इसके अलावा तीन हजार से अधिक गरीबों का नर-नारायण सेवा तथा पूर्ववर्ती छात्रों का क्विज शो का आयोजन क्विज मास्टर राजीव सान्याल द्वारा कराया जायेगा. क्विज आयोजन के कोर्डिनेटर 97 बैच के पूर्ववर्ती छात्र ऋषि प्रकाश होंगे. रात्रि में श्रीकुमार चट्टोपाध्याय एंड ग्रुप द्वारा संगीतांजलि सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके पश्चात समापन सत्र का आयोजित होगा.