प्रतिनिधि, जसीडीह : मानिकपुर में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि भाजपा के शासनकाल ने भारतीय संविधान को नष्ट करने व उनको बदलने का प्रयास जारी रखा हुआ है. महानायकों तथा महापुरुषों का एक सुनियोजित तरीके से अपमानित किया जा रहा है. इसे देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. कांग्रेस पार्टी का हरेक सिपाही संविधान की रक्षा करने के लिए खड़ा हैं. कार्यक्रम के माध्यम से महापुरुषों के संदेशों को हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने कहा कि कांग्रेस का हरेक सिपाही इस लड़ाई में शरीक होकर संविधान को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेकर अपना संघर्ष जारी रखा है. यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक जारी रहेगा मौके पर विनोद मनी पासवान, राजा साहिल, सयूब अंसारी, विकास राउत, लखेश्वर पंडित, दशरथ यादव, सयूब अंसारी, कृष्णमोहन, अमरनाथ राय, विजय राय, होरिल पूजहर, शोएब मलिक, नीलू पुजहर, शक्ति यादव, कृष्णा मोदी, मंगल मिश्रा, किशोर दुबे, संतोष कुमार, रोहन यादव, गोपाल शर्मा, ठाकुर रजक, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है