घर-घर पहुंचकर जनता का आवाज बनेंगे कांग्रेस के एक-एक सदस्य: इशिता
दुबराजपुर गांव में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सेक्टर वाइज बैठक की व ग्रामीणों को जागरूक किया.
प्रतिनिधि, पालोजोरी (देवघर). दुबराजपुर गांव में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सेक्टर वाइज बैठक की व ग्रामीणों को जागरूक किया. बैठक की अध्यक्षता दुमका जिला अध्यक्ष रामी इमाम ने की, जिसमें युवा कांग्रेस की झारखंड प्रभारी इशिता सेढ़ा और संताल परगना प्रभारी खुर्शीद खान शामिल हुए. इशिता सेढ़ा ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है, जबकि हम कांग्रेसी परिवार नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सजाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में हमें फिर से गठबंधन की सरकार झारखंड में बनानी है. सारठ में अपना विधायक चुनकर क्षेत्र में बदलाव लाना है. कांग्रेस परिवार का एक-एक सदस्य हर घर खटाखट कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचकर जनता का आवाज बनने का काम करेगी. मौके पर कांग्रेसी नेता अयाज अहमद, मिन्हाज मिर्जा, मुर्सलिम अंसारी, खालिद अंसारी, कुद्दूस, अब्दुल, जब्बार, मनिरुद्दीन, सुबोध हंसदा, लालजन अंसारी, हसनैन, मुस्तफा, रोशन, रोजी, सितारा बीबी, मेहरून, तंजीला, प्रियंका मुर्मू आदि मौजूद थे. —————————————————- युवा कांग्रेस की झारखंड प्रभारी व संताल परगना प्रभारी ने पालोजोरी में की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है