कर्नाटक की तरह झारखंड में झूठे वायदे कर रही कांग्रेस: नारायण स्वामी
कर्नाटक की तरह झारखंड में भी कांग्रेस विज्ञापन के जरिये झूठे वायदे कर रही है. उक्त बातें कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता नारायण स्वामी ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
देवघर. कर्नाटक की तरह झारखंड में भी कांग्रेस विज्ञापन के जरिये झूठे वायदे कर रही है. उक्त बातें कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता नारायण स्वामी ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. श्री स्वामी ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में चुनाव के दौरान विज्ञापन के जरिये कर्नाटक सरकार की झूठी उपलब्धियां परोस रही है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष बाद भी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने कई वायदे पूरे नहीं किये हैं. चुनाव में जिन योजनाओं को चालू करने का वायदा किया है वह पूरा नहीं हो पाया है. कर्नाटक में वायदे के अनुसार 200 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं मिल पाया. गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये तीन महीने से नहीं मिला है. शक्ति योजना में मुफ्त बस सर्विस योजना चालू नहीं हुआ. युवा निधि के तहत ग्रेजुएट व डिप्लोमाधारी को भत्ता नहीं मिल पाया है. हर परिवार को 10 किलो अनाज मुफ्त देने का वायदा कर पांच किलो अनाज ही दिया. कर्नाटक में एससी व एसटी के विकास का फंड दुरुपयोग किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने पारिवारिक ट्रस्ट बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया. आपत्ति करने जमीन को छोड़ा. कांग्रेस इसी तरह झारखंड में भी लोगों को धोखा देने वाली है. इस मौके पर प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, रीता चौरसिया, सचिन सुल्तानियां व अमृत मिश्रा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है