रसोई गैस का दाम कम करना चुनावी स्टंट, जनता सिखायेगी सबक: कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमत में मामूली 200 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट, चुनावी स्टंट है. जनता सब समझती है. भाजपा को लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में इसका जवाब देगी.
Deoghar News: महंगाई के खिलाफ देवघर जिले के कांग्रेसियों ने सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने किया. नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमत में मामूली 200 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट, चुनावी स्टंट है. जनता सब समझती है. भाजपा को लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में इसका जवाब देगी. धरने में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, रसोई गैस से लेकर पेट्रोलियम पदार्थ एवं खाद्य सामग्री, सब्जियों व पाठ्य सामग्री आदि के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस महंगाई ने देशवासियों की कमर तोड़ने का काम किया. महंगाई के मुद्दों को लेकर जब कांग्रेस पार्टी ने सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रखा. इसी कारण कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई.
धरने में जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी जियाउल हसन, कुमार विनायक, अमित पांडेय, रवि गुप्ता, राहुल राज, महेंद्र यादव, मीना देवी, जहांपनाह बीबी, तबस्सुम खातुन, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद राय, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, संजीव चौधरी,नरेश यादव, मकसूद आलम, बृजभूषण राम, राघवेंद्र झा, धर्मेंद्र सिंह, अनिल चंद्रवंशी, मो समरुद्दीन, रामाकांत कुमार, पंकज दास, राजू तुरी, बहारुद्दीन मिंया, ओबीसी जिलाध्यक्ष महादेव पंडित, मो समरुद्दीन, कुमार बाबा, शिवशंकर यादव, मंडल अध्यक्ष चंद्रदेव दास, सुरैया बीबी, सहनाज बीबी, सूरज कुमार, शिवा झा,अजय पाठक, वाहिद मियां, जमशेद अंसारी, बिमल यादव, कारु दास,अजय कृष्ण भारती, संजय यादव, सुरेश यादव, बासुदेव यादव आदि मौजूद थे.
धरने को पार्टी के प्रदेश सचिवों ने भी किया संबोधित
प्रदेश सचिव राजेंद्र दास ने कहा कि, रसोई गैस की कीमत में इस कदर वृद्धि से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के कमर तोड़ने का काम किया है. लोग त्राहिमाम हैं. प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन के नाम पर भी बहनों के विश्वास के साथ छल किया है. नगर अध्यक्ष रवि केसरी सहित कई नेताओं ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. धरना के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग किया है कि रसोई गैस में गरीबों को सब्सिडी दें और पुनः वही दाम निर्धारित करें जो 2014 में था. अब जनता भाजपा की हर चाल चरित्र को अच्छी तरह समझ चुकी है. मोदी जी की 2024 में करारी हार निश्चित है.
Also Read: LPG Cylinder Price: झारखंड में सस्ती हुई रसोई गैस, फिर गिरे एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें कितनी राहत