Deoghar News : कांग्रेसियों ने मनाया शताब्दी समारोह, महात्मा गांधी को किया याद
कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने को शताब्दी समारोह के रूप में मनाया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की. पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर और टावर चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
संवाददाता, देवघर : कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने को शताब्दी समारोह के रूप में मनाया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की. पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर और टावर चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर त्याग और बलिदान के बदौलत आजाद हिंदुस्तान बनाया. आज गांधी के विचारों, बाबा साहेब आंबेडकर के सिद्धांतों के साथ उन महान विभूतियों के संदेशों को मिटाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. इसे बचाने के लिए कांग्रेस संघर्ष करते आ रही है और आगे करते रहेगी. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि आज गांधी के विचारों का देश नहीं दुनिया अनुकरण कर रही है. आजादी के उनके संघर्षों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गांधीवादी तरीके से आगे बढ़ते रहेगी और गांधी के नीतियों सिद्धांतों को देश से मिटने नहीं देगी. समारोह के दौरान मो गुलाम शाहबाज उर्फ नुनू खान के नेतृत्व में प्रद्युम्न कुमार पांडेय, लक्ष्मी शर्मा, जितेश कुमार पांडेय ,उत्तम कुमार झा, मो जाहिद अंसारी, लक्ष्मी शर्मा व सुबोध कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी में योगदान दिया. कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णानंद झा और सारवां प्रखंड के कार्यकर्ता पतरु मंडल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शांति प्रार्थना की. इस अवसर पर राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, रवि गुप्ता, मुकुंद दास, मोतीलाल साह, बैनी चोबे, मकसूद अहमद, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, अमित कुमार पांडेय, युवा अध्यक्ष कुमार राज, प्रखंड अध्यक्ष गुलाब यादव, हेमंत चौधरी, संजीव चौधरी, प्रदीप नटराज, जब्बार अंसारी, बैलालुद्दीन अंसारी, सिराज आलम, डॉ अनूप कुमार, सुभाष चन्द्र मंडल, अर्जुन राऊत, राजीव कुमार साह, ओमप्रकाश यादव, शैलेश मालवीय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है