Deoghar News : कांग्रेसियों ने निकाला डॉ आंबेडकर सम्मान मार्च, सौंपा ज्ञापन

ष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देवघर जिले के कांग्रेसियों ने बाबा साहेब पर गृहमंत्री अमित शाह की तथाकथित टिप्पणी के खिलाफ डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. इसका शुभारंभ नेताओं ने आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:31 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देवघर जिले के कांग्रेसियों ने बाबा साहेब पर गृहमंत्री अमित शाह की तथाकथित टिप्पणी के खिलाफ डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. इसका शुभारंभ नेताओं ने आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. आंबेडकर चौक से समाहरणालय तक सम्मान मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी शामिल हुए. समाहरणालय में राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. पूर्व सांसद ने कहा कि पूरा देश गृहमंत्री के खिलाफ आक्रोशित है. सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन जारी है. बाबा साहेब का अपमान करने के खिलाफ संसद में संवैधानिक तरीके से लड़ रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा दर्ज कर भाजपा अपना कुकृत्य छिपाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि गृह मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें. अमित शाह को देश से माफी मांगने के लिए बाध्य करें तथा राहुल गांधी पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लें. सम्मान मार्च में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, रवि गुप्ता, कृष्ण मोहन चौबे, मकसूद आलम, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, कुमार विनायक, ओम प्रकाश यादव, सुधीर देव, रवि वर्मा, आफताब आलम, बासुकी पंडित, मुकुंद दास, प्रमिला देवी, नित्यानंद सेवक, राजीव रंजन, हेमंत चौधरी, प्रदीप नटराज, नरेश यादव, राजीव कुमार गुप्ता, अमित पांडेय, सुभाष मंडल, रामप्रवेश सिंह, सिराज आलम, अजय कुमार, इम्तियाज शेख, अनंत मिश्रा, विकास कुमार राउत, संजीव कुमार यादव, राहुल राज आदि शामिल थे. हाइलाइट्स अमित शाह देश से माफी मांगें, राहुल पर हुए झूठे मुकदमें को वापस लें : फुरकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version