मारगोमुंडा में कांग्रेसियों ने निकाला आंबेडकर सम्मान मार्च
मारगोमुंडा के पंदानियां गांव में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयशंकर शरण के नेतृत्व में आंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली गयी
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पंदानियां गांव में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयशंकर शरण के नेतृत्व में आंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली गयी. सम्मान मार्च के पूर्व उपस्थित कांग्रेसजनों एवं अन्य लोगों द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत निकाली गयी. वहीं, इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का लोकसभा के सदन में अपमान किया गया है वह किसी भी हाल में क्षमा योग्य नहीं है. झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहेब भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर साहेब ने देश के लिए जो किया है उनके इस अमूल्य योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयशंकर शरण ने कहा कि बाबा साहेब के योगदानों को न तो यह देश भुला सकता है और न ही अन्य देश के लोग. पदयात्रा में मुख्य रूप से देवघर जिला इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी के अलावा पंकज तिवारी, मनोज कुमार पंडित, अब्दुल हामिद अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, कासिम मियां, रफीक मियां, मो. समद, मो. शाहबाज खान, जेटुल अंसारी, खालिक मियां, नासिर अंसारी, मो. तस्लीम अंसारी, सुशीला देवी, नरेशा बीवी, शाहिदा बीवी, नाहिदा बीवी, गुलशन बीवी, ओझोला बीवी, मैमून निशा नसरुल अंसारी, शहीदन बीवी, मसीरन बीवी, सैमून निशा, सलमा बीवी अवेदा बीवी, मुनेजा बीवी, जुगनू बीबी, सविजन बीवी आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है