पहले चरण की 43 सीटों पर हुए मतदान में 35 पर इंडिया गठबंधन आगे : गुलाम अहमद मीर

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पहले चरण के मतदान के बाद इंडिया गठबंधन के 35 सीटों पर बढ़त लेने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि वोटिंग से साफ हो गया है कि राज्य में गठबंधन की सरकार बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:34 PM

सारवां . गठबंधन के नेताओं को कहना है कि झारखंड विधानसभा के लिए संपन्न हुए पहले चरण की 43 सीटों में इंडिया गठबंधन दल 35 सीटें बढ़त बना चुकी हैं. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सारवां में बातचीत के दौरान यह दावा किया. उन्होंने कहा कि तस्वीर साफ है कि राज्य की जनता ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय लिया है. दूसरे चरण में भी यहां की जनता हमें बेहतरीन परिणाम देगी. एऩडीए पर चोट करते कहा उन्होंने कहा कि लोगों के पास ना ही नेता है, न ही विजन है और न ही काई एजेंडा और न कोई मुद्दा. भाजपा सिर्फ आधारहीन होकर झूठ और फरेब का भ्रमजाल फैला कर यहां की भोली भाली जनता को गुमराह कर सता हथियाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से सावधान रहें. इस दौरान प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सारवां में इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की और कई दिशा निर्देश भी दिये. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भी इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके कहने पर ही जरमुंडी विधानसभा से बादल पत्रलेख को प्रत्याशी बनाया गया है. अब उन लोगों के कंधे पर जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ता बूथ जीते हम विधानसभा जीत जायेंगे. मौके पर सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि गठबंधन दल के एक एक कार्यकर्ता विपक्षी के सौ पर भारी है. इस अवसर पर जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष डा मुन्नम संजय, प्रो उदय प्रकाश, दिनेश कुमार मंडल, उपेंद्र राय, नेयाज अहमद,मो रियासत अंसारी, अर्जुन हाजरा, सत्येंद्र हाजरा, मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, नरेश यादव,प्रमीला देवी, बसकी पंडित,रवि केसरी,डा अनुप ,दीपक झा ,नुनेष्वर मांझी आदि, राजद, झामुमो, कांग्रेस के कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version