सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की अलुवारा पंचायत के बस्की गांव में नवनिर्मित सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा को लेकर सुबह 501 कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर पतरो नदी पहुंचे, जहाँ पर आचार्य अनिरुद्ध तिवारी ने मुख्य यजमान भरत राय सपत्नीक को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी देवताओं का आवाह्न कर पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया. उसके बाद कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और मंदिर प्रांगण पहुंची. भव्य कलश यात्रा में ग्रामीण ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय गणेश, हर हर महादेव, जय श्री राम, जय भवानी कर जयकारे लगाये, समिति के रूपेश राय ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रत्येक दिन शाम को बनारस के कथा वाचक महेंद्र शास्त्री द्वारा प्रवचन , शाम में पल्लवी झा व अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. वहीं बुधवार को लिटिल स्टार आर्यन बाबू व उनकी टीम भजनों की प्रस्तुति देगी. कार्यक्रम के सफल संचालन में अनूप राय, विवेक राय, संतोष राय, ललन राय, राजू, पप्पू, अरबिंद विक्रम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है