भाजपा कार्यकर्ताओें ने मनाया संविधान गौरव दिवस
मधुपुर प्रखंड के सलैया में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में संविधान गौरव दिवस मनाया गया
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र सलैया में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में संविधान गौरव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डाॅ भीमराव आंबडेकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने उपस्थित लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर के जीवनी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार बाबा साहेब से सभी को संविधान ने समान अधिकार दिया. वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां झूठी अफवाह फैलती है कि भाजपा संविधान विरोधी पार्टी है, जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव में हराने के काम किया था. मौके पर मनोज सिंह, गणेश दास, बाली दास, सरयू दास, कामदेव दास, माथुर दास, कमली देवी, चंपा देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी, फूल कुमारी, रानी देवी, शांति देवी, केकु दास, रनिया देवी, गिरिजा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है