देवघर : बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी
शुक्रवार को वार्ड नंबर 11 पुरनदाहा कमलकोठी इलाके में संयोजक भैरव लाल गुप्ता, संघ के प्रचारक भाई वीरेंद्र और पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता ने प्रभु श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत का वितरण घर-घर किया गया.
देवघर : बिहार सरकार भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार को बाबा मंदिर पहुंचे. मंत्री को सुरक्षा घेरे में प्रशासनिक भवन लाया गया. उनको बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने संकल्प कराया और शीघ्रदर्शनम के माध्यम से पूजा संपन्न करायी. मंत्री ने बताया कि, जब भी मौका मिला है इस दरबार में हाजिरी लगायी है. नया साल शुरू हो चुका है और राज्य की जनता की सुख समृद्धि की कामना लेकर पहुंचे हैं. उन्होंने समस्त बिहार वासियों के मंगल कामना का आशीर्वाद बाबा से मांगा. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके साथ वैष्णवी ग्रुप ऑफ हॉटल के एमडी प्रदीप राय समेत चंद्रमौली सिंह मौजूद थे. पूजा अर्चना के बाद वे रांची में जदयू पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची के लिए रवाना हो गये.
प्रभु श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत का वितरण
शुक्रवार को वार्ड नंबर 11 पुरनदाहा कमलकोठी इलाके में संयोजक भैरव लाल गुप्ता, संघ के प्रचारक भाई वीरेंद्र और पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता ने प्रभु श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत का वितरण घर-घर किया गया. मौके पर रोहित बरनलाल, विवेक कुमार, अरुण कुमार बरनवाल, योगेंद्र भारती, पंकज कुमार बरनवाल, राजेश कसेरा, अमित कुमार राव, सौरभ कश्यप, सुजीत सिंह, डाॅ आनंद बर्धन आदि मौजूद थे.
Also Read: देवघर : गंगासागर मेले का असर, बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु