सारठ में बरमसिया से महेशलिट्टी के बीच पुलिया बनने से 10 गांवों के लोगों को होगी सुविधा

ग्रामीणों की मानें तो जिस जगह पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा है, वह सरकारी जमीन है. यही नहीं जोरिया के दोनों ओर सरकारी जमीन है, जिस जगह पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे किये गये हैं, सीओ ने सरकारी अमीन से उसकी जांच भी करायी है रिपोर्ट में भी उक्त जमीन को नलाइन पर्चा के अनुसार परती कदीम बताया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 2:42 AM
an image

देवघर के सारठ प्रखंड अंतर्गत बरमसिया से महेशलिट्टी के बीच पुलिया निर्माण हो जाने से आस-पास के 10 गांवों के लोगों को फायदा होगा, जो गांव मुख्यालय से कटे हुए हैं, जुड़ जायेंगे. इसलिए अविलंब पुलिया निर्माण का काम शुरू करवाया जाये. उक्त गुहार उस एरिया के सैंकड़ों ग्रामीणों ने डीसी से लगायी है. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व पुलिया निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

  • ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर लगायी गुहार

  • दो माह से कुछ लोगों ने बंद करा दिया है काम

  • सीओ ने जांच करायी, सरकारी जमीन पर हो रहा है काम

सरकारी जमीन पर हो रहा है पुलिया का निर्माण

ग्रामीणों की मानें तो जिस स्थान पर पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा है, वह सरकारी जमीन है. यही नहीं जोरिया के दोनों ओर सरकारी जमीन है, जिस जगह पुलिया निर्माण के लिए गड्ढे किये गये है, सीओ ने सरकारी अमीन से उसकी जांच भी करायी है रिपोर्ट में भी उक्त जमीन को नलाइन पर्चा के अनुसार परती कदीम बताया गया है.

Also Read: सारठ के दो फर्म में बिजली चोरी के आरोप में विभाग की छापेमारी, 60 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

डीसी से ग्रामीणों ने किया आग्रह

इसलिए डीसी से आग्रह है कि जांच प्रतिवेदन को देखते हुए अविलंब पुलिया का निर्माण शुरू करवा दें, ताकि बरसात से पहले लोगों को इस पुल का लाभ मिल सके. ग्रामीणों ने कहा है कि पुलिया निर्माण का काम कतिपय लोगों ने धमकी देकर दो माह से बंद करा दिया है, इसे अविलंब शुरू करवाया जाये.

Also Read: CM हेमंत से देवघर के पालोजोरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कराना था शिलान्यास, सारठ विधायक ने लगा दिया शिलापट्ट

आवेदन में इन लोगों ने किये हैं दस्तखत

आवेदन में बरमसिया के ग्राम प्रधान गोपाल कापड़ी, सूरज कापड़ी, रोहित कापड़ी, मंटू कापड़ी, रामदेव कापड़ी, टुनू कापड़ी, रीता देवी, कुलमी देवी, दुलारी देवी, उर्मिला देव्या, विकास कापरी, चंद्रावती देवी, बसंत कापरी, रेशमी देवी सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.

Exit mobile version