परामर्श कमेटी की बैठक अगले सप्ताह होगी: सरदार पंडा
बाबा मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बताया कि बैठक को तय तिथि से अगले सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में श्राइन बोर्ड एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा.
संवाददाता, देवघर:
बाबा मंदिर में चल रहे व्यवस्था में सुधार को लेकर सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने एक परामर्श कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री, उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय पुरोहित सभा के सदस्यों के साथ कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी मंदिर में यात्री तथा पुरोहितों की सुविधा को लेकर बैठक कर सरदार पंडा को रिपोर्ट करने के बाद जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगी. गठन के बाद सरदार पंडा के अगुवाई में 31 मई शुक्रवार को बैठक तय की गयी थी, लेकिन कुछ कारणवश अगले सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. इस संबंध में बाबा मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बताया कि बैठक को तय तिथि से अगले सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में श्राइन बोर्ड एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. सूत्रों के अनुसार आये दिन हो रही लगातार भीड़ तथा भीड़ प्रबंधन की लचर व्यवस्था व भक्तों को हो रही परेशानी सहित इसके उपाय को लेकर चर्चा की जायेगी. इसके बाद इसके बारे में श्राइन बोर्ड व स्थानीय जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है