देवघर : बाबा मंदिर में अनुष्ठान कराने वालों का लगा रहा तांता

देवघर बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों को आम कतार में मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज के रास्ते से कतारबद्ध होकर मंदिर के गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2024 4:41 AM

देवघर : माघ मास दशमी तिथि पर सोमवार को बाबा मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान काफी संख्या में अनुष्ठान कराने वाले भक्त पहुंचे. जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ आम कतार से लेकर शीघ्रदर्शनम में एक जैसी दिख रही थी. पट बंद होने तक 50 हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण किए. भीड़ के कारण मंदिर के आसपास इलाके में भी घंटों जाम की स्थिति रही. शुभ दिन होने के कारण बाबा मंदिर में उपनयन व मुंडन के अलावा अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. परिसर में स्थित हर मंदिर के बरामदे पर भक्तों को अलग- अलग अनुष्ठान कराते देखा गया. स्थिति यह थी कि इन जगहों पर लोगों का बैठना तो दूर, आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही थी.

आम कतार से लेकर खास कतार में भी लगता रहा जाम

देवघर बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों को आम कतार में मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज के रास्ते से कतारबद्ध होकर मंदिर के गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था है. वहीं शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत भक्तों को प्रति व्यक्ति ढाई सौ रुपये का कूपन लेकर प्रवेश कराने की व्यवस्था है. यहां भक्तों को मंदिर प्रशासनिक भवन से ही सीधे गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था है. दोनों रास्ते में सोमवार को घंटों जाम लगा रहा. कूपन वाले रास्ते में मंदिर का पट बंद होने तक 4668 लोगों ने जलार्पण किये.

Next Article

Exit mobile version