सबकी योजना, सबका विकास के तहत सहजकर्ता दल काे मिला प्रशिक्षण

मधुपुर में पंचायत व प्रखंडस्तर पर स्वीकृत कराने में अपना योगदान देंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:18 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में जीपीएफटी के सदस्यों के तीसरे व अंतिम बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम स्तर पर योजनाओं को स्वीकृत किये जाने को लेकर जीपीएफटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षित सदस्य ग्रामसभा में ग्रामीणों द्वारा दी गयी योजनाओं को पंचायत व प्रखंडस्तर पर स्वीकृत कराने में अपना योगदान देंगे. ताकि सरकार द्वारा दी जा रही योजना सही लाभुकों तक पहुंच सके. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के द्वारा पंचायत के विकास व उनकी भूमिका एवं ग्राम सभा की शक्तियां के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षक ने कहा कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायतों में बने ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कहा कि 31 जनवरी 2025 तक सबका योजना, सबका विकास अभियान का संचालन पंचायतों में ग्रामस्तर पर किया जाना है. इसको लेकर सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत द्वारा लिये गये संकल्प के अनुसार गठित सहजकर्ता शामिल है. प्रशिक्षण में पसिया, चरपा, मिसरना, साप्तर, गोविंदपुर, जमनी, गौनेया के पंचायत सेवक, बीपीआरपी के सहजकर्ता, वार्ड समिति के अध्यक्ष, सीबीओएस व सीएसओ के प्रतिनिधि शामिल थे. मौके पर मास्टर ट्रेनर महेश राम, जिला तकनीकी विशेषज्ञ विशाल कुमार, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार शरण आदि मौजूद थे. —————— ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version