देवघर में बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करेगा सहकारी बैंक : निदेशक

निदेशक ने जानकारी दी कि बैंक के द्वारा नये वर्ष में, 01 % ब्याज पर केसीसी ऋण का वितरण किया जायेगा. बैंक द्वारा अन्य कॉमर्शियल बैंक की भांति सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 3:40 AM

देवघर जिले में जितने भी सहकारी बैंक के बकायेदार व हठी ऋणधारक हैं, उन पर सभी शाखाओं की ओर से सर्टिफिकेट केस करेगा, ताकि जल्दी राशि की रिकवरी हो सके. उक्त निर्देश झारखंड राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बुधवार को आयोजित बैठक में दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि लंबे समय से जो लोग सहकारी बैंक का पैसा वापस नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित करके सभी शाखा कार्रवाई करे. साथ ही बैंकों द्वारा किये जा रहे कार्यों का व्यापक प्रचार करे. निदेशक ने जानकारी दी कि बैंक के द्वारा नये वर्ष में, 01 % ब्याज पर केसीसी ऋण का वितरण किया जायेगा. बैंक द्वारा अन्य कॉमर्शियल बैंक की भांति सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.

झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड देवघर ईकाई की बैठक में निर्णय

यह भी निर्णय लिया गया कि सहकारी बैंक की ओर से 15 जनवरी को बकायेदारों से ऋण वसूली के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें जो लोग ऋण की राशि नहीं चुकायेंगे, 15 जनवरी के बाद सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस बैठक में बैंक के निदेशक के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी सोनाली कुमारी, सहायक निबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, दुमका एवं देवघर जिले के सहकारी बैंकों के सभी शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Also Read: देवघर में कुत्तों का आतंक, सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, नगर निगम पर उठा सवाल

Next Article

Exit mobile version