12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : फाइलेरिया से रोकथाम 99 फीसदी तक संभव : डीडीसी

समाहरणालय सभागार में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीडीसी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीडीसी ने कहा कि फाइलेरिया रोकथाम के लिए एमडीए कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा.

संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीडीसी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीडीसी ने कहा कि फाइलेरिया रोकथाम के लिए एमडीए कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा. इसमें फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा तथा लोगों को एल्बेंडाजोल और डीइसी दवाओं का सेवन करने को लेकर जागरूक किया जायेगा. अभियान में दवा प्रशासक अपने सामने लोगों को एल्बेंडाजोल और डीइसी दवाओं के सेवन करायेंगे. फाइलेरिया रोकथाम 99 प्रतिशत तक संभव है. इस साल जिले के 17,10,348 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. यह दवा एक साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं खिलानी है. इसमें सभी संबंधित विभाग समेत प्रखंड के कर्मियों को जागरुकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया. सभी विभाग को मिलकर कार्य करने को कहा. बताया कि 18 जनवरी से नौ फरवरी तक फाइलेरिया जागरुकता अभियान का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान ग्राम सभा, रात्रि चौपाल व जनप्रतिनिधियों के द्वारा फाइलेरिया रोग से संबंधित संदेश पढ़कर लोगों को बताया जायेगा. बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया. मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला वीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव, डॉ मनीष शेखर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, एम्स के डॉ बिजीत विश्वास और राज्य मुख्यालय से पीरामल फाउंडेशन के संजय गुप्ता समेत अन्य थे.

हाइलाइट्स

जिला स्तरीय समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक

एमडीए कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें