Corona Vaccination Update News: देवघर AIIMS में शुरू हुआ वैक्सीनेशन सेंटर, अब लोगों को मिलेगी सुविधा

jharkhand news: देवघर एम्स में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हो गयी है. शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी. एम्स कैंपस में वैक्सीनेशन सेंटर होने से लोगों को राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 3:13 PM

Corona Vaccination Update News: देवघर AIIMS में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हुई है. इसका उद्घाटन देवघर एम्स डायरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय और सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने संयुक्त रूप से किया. एम्स कैंपस में वैक्सीनेशन की शुरुआत होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

अभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

इस मौके पर देवघर एम्स डायरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि अभी शुरुआत तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद यह सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. झारखंड समेत अन्य राज्यों से देवघर एम्स आने वाले वैसे लोग जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें एम्स कैंपस में वैक्सीन दी जायेगी.

कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना को हराने में मददगार बन रही है. वैक्सीनेशन की वजह से ही तीसरी लहर में कोरोना की मृत्यु दर कम है. इसके बावजूद लोगों को सचेत रहने की पूरी जरूरत है. कोविड गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से होनी चाहिए. साथ ही दो गज की दूरी, मास्क और सैनिटाइजर बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही भीड़भाड़ से पूरी तरह बचना जरूरी है.

Also Read: Coronavirus: कोरोना से झारखंड में राहत, घट रहा है संक्रमण, जनवरी के दूसरे हफ्ते ही गुजरा पीक
नियमित रूप से संचालित होंगे वैक्सीनेशन सेंटर

डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि इस एम्स परिसर में खुले कोविड वैक्सीनेशन को नियमित रूप से संचालित किया जायेगा. इस मौके पर एम्स के चिकित्सक अधीक्षक डॉ एस रंजन पात्रा, डीन डॉ प्रतिमा गुप्ता समेत अन्य डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

शनिवार को जिले में 55 कोरोना संक्रमित मिले

जिला में शनिवार (22 जनवरी, 2022) को 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 99 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गयी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 424 हो गयी है. शनिवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के 31 लोग शामिल हैं तथा 75 संक्रमण मुक्त हुए हैं. साथ ही जसीडीह क्षेत्र से 13 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, 15 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जारी रिपाेर्ट के अनुसार, नये संक्रमितों में एम्स के तीन कर्मी, सारवां सीएचसी का एक कर्मी तथा कुुंडा थाना का एक कर्मी भी शामिल है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version