देवघर में 55 दिनों में 58 गुणा बढ़े मामले इस माह आठ दिनों में 121 पॉजिटिव मिले

देवघर में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 585 हो गयी. देवघर के कुल नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. जिले में पहला कोरोना मरीज 20 अप्रैल को मिला था. इसके बाद 15 जून तक 55 दिनों में पूरे देवघर में कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 10 ही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 5:40 AM
  • कोरोना से जंग : देवघर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, सतर्क होने की जरूरत

  • पहला मामला आया था 20 अप्रैल को, मई में सिर्फ तीन, जून में मिले थे 39 केस

देवघर : देवघर में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 585 हो गयी. देवघर के कुल नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. जिले में पहला कोरोना मरीज 20 अप्रैल को मिला था. इसके बाद 15 जून तक 55 दिनों में पूरे देवघर में कोरोना संक्रमितों की संख्या मात्र 10 ही थी. पर इसके बाद संक्रमण के केस तेजी से बढ़े. 15 जून से आठ अगस्त तक जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 58 गुणा बढ़ गया. मरीजों की संख्या बढ़ कर 585 तक पहुंच गयी.

21 जून के बाद तेजी से बढ़े मामले

जिले में कोरोना के केस 21 जून के बाद लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. 15 जून से 21 जून तक एक भी मरीज नहीं मिला था. पर इसके बाद यह आंकड़ा 58 से 585 तक पहुंच गया. बताया जाता है कि इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी जिले में लौटे. यही नहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए दी गयी गाइड लाइन का अनुपालन भी बेहतर तरीके से नहीं किया गया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में संक्रमण से पहली मौत 12 जुलाई को हुई थी. इसके बाद आठ अगस्त तक जिले के नौ लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग की ओर से बतायी जा रही है. यानी कोरोना संक्रमण की मौत का सिलसिला भी जुलाई माह से शुरू हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version