देवघर : जिला में ट्रू-नेट किट से जांच में सबसे अधिक पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है. दूसरी ओर लक्ष्य के अनुसार ट्रू-नेट से जांच नहीं हो पा रही है, ऐसे में संक्रमितों की पहचान कम हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, बावजूद ट्रू-नेट से जांच काफी कम हो रही है. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अस्पताल व सीएचसी को कुल 12 ट्रू-नेट मशीन उपलब्ध करायी गयी है.
साथ ही प्रतिदिन सभी अस्पताल को ट्रू-नेट मशीन से 35 से 40 सैंपल जांच करने का लक्ष्य दिया गया. इस हिसाब से जिले में प्रतिदिन 420 से 480 सैंपल की जांच होनी चाहिए, लेकिन औसतन 125 से 150 सैंपल की ही जांच हो पा रही है. ऐसे में कम जांच से काेरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. बता दें कि जिले में बीते 10 दिनों में ट्रू-नेट से 1347 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 360 लोग कोरोना संक्रमित मिले.
सभी अस्पताल और सीएचसी को ट्रू-नेट मशीन से प्रतिदिन जांच करने का लक्ष्य दिया गया है. कुछ दिनों से लक्ष्य के अनुसार जांच नहीं हो रही है. इसे लेकर सख्त निर्देश दिया गया. इसके बाद भी यदि लक्ष्य से कम जांच होगी, तो सीएस स्तर से
कार्रवाई की जायेगी.
-डॉ मनीष शेखर, जिला महामारी विशेषज्ञ
Posted By : Sameer Oraon