Coronavirus In Jharkhand : देवघर : कोरोना संक्रमण से देवघर में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गयी. जिला कोविड अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल में इलाजरत सारठ के गोपीबांध निवासी 52 वर्षीय पारा शिक्षक की मौत हो गयी. पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. अचानक स्थिति बिगड़ी और मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि कोविड अस्पताल में जब पारा शिक्षक की स्थिति बिगड़ी थी, उस वक्त ऑक्सीजन लगाने में देर हुई थी. आपको बता दें कि देवघर में कोरोना के कुल मामले 841 हो गये हैं.
पारा शिक्षक मामले की सूचना पाकर कोविड के नोडल पदाधिकारी डॉ बिधु विबोध जब पहुंचे, तब तक पारा शिक्षक की मौत हो चुकी थी. अहले सुबह करीब 3:30 बजे मृतक के अंतिम संस्कार के लिए शव को शिवगंगा के समीप श्मसान घाट भेजवाया गया. प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया.
आठ दिन पूर्व से पारा शिक्षक की तबीयत खराब हुई थी और 15 अगस्त को इलाज के लिए सीएचसी गये थे. वहां कोविड जांच के लिये सैंपल लिया गया. 16 अगस्त को जांच में वे पॉजिटिव पाये गये. सांस लेने में परेशानी हो रही थी, तभी सोमवार देर शाम में मां ललिता कोविड केयर अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पारा शिक्षक को अस्थमा व अन्य बीमारी भी थी.
पारा शिक्षक की मौत के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गयी. परिजन सहित 34 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जांच में मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. दूसरे मामले में सोमवार दोपहर बाद सदर अस्पताल में इलाजरत जसीडीह के रोहिणी निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हो गयी. इन्हें भी सांस लेने में तकलीफ थी. सुबह में ही सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मृत्यु के पूर्व दोपहर में कोविड जांच के लिये सैंपल लिया गया, जो मृत्यु पश्चात रिपोर्ट आने पर पॉजिटिव निकला.
Posted By : Guru Swarup Mishra