देवघर: कोरोना से निबटने को लेकर कितने तैयार हैं सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र, मॉक ड्रिल से ऐसे परखा

मॉकड्रिल के तहत अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर तैयार थे. जैसे ही एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल लाया गया, तुरंत पीपीई कीट पहने स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल के अंदर ले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 11:05 PM

देवघर: झारखंड में एक बार फिर कोराना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार को सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड संक्रमण से निबटने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसमें देखा गया कि कोविड से निबटने के लिए अस्पताल कितने तैयार हैं? सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन व जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर की देखरेख में मॉक ड्रिल हुआ.

पीपीई किट पहनकर तैयार थे स्वास्‍थ्यकर्मी

मॉकड्रिल के तहत अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर तैयार थे. जैसे ही एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल लाया गया, तुरंत पीपीई कीट पहने स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल के अंदर ले गये. मरीज को सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. इसके बाद डॉक्टर पहुंचे और मरीज को ऑक्सीमीटर लगाकर पल्स रेट और ऑक्सीजन लेवल की जांच की. साथ ही मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया.

की गयी ऑक्सीजन पाइप लाइन की जांच

मॉक ड्रिल के दौरान डीएस और जिला महामारी विशेषज्ञ ने सदर अस्पताल में पीएस प्लांट की जांच की. साथ ही अस्पताल में लगी ऑक्सीजन पाइप लाइन की जांच की. इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवा समेत अन्य उपकरणों की जांच की. मौके पर डीएस ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में दो दिन मॉक ड्रिल किया जायेगा. इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पताल में व्यवस्था की जांच की जा रही है. मौके पर अनिमेष घोष, मो मुज्जफरूल, विकास कुमार समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version