Deoghar news : ठंड में गरीब और बेसहारा के लिए निगम ने की मुफ्त रैन बसेरा की व्यवस्था

देवघर और जसीडीह में कई सुविधाओं से युक्त है रैन बसेरा तैयार है, जहां गरीब और बेघर महिलाओं व पुरुषों को नि:शुल्क में रहने की सुविधा मिलेगी. वहां उनके लिए टीवी, हीटर, मच्छरदानी व अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:35 PM

संवाददाता, देवघर. नगर निगम ने बेघर, गरीब और असहाय महिलाओं व पुरुषों को ठंड में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है. निगम ने देवघर प्राइवेट बस स्टैंड के पूर्वी तट स्थित रैन बसेरा व जसीडीह नरेंद्र भवन परिसर में रैन बसेरा को व्यवस्थित किया है. ताकि बेघर और बेसहारा यहां रात्रि विश्राम कर सकते हैं. नगर निगम की ओर से दोनों स्थलों में आवासन को लेकर मुफ्त सुविधा मुहैया करायी जा रही है. देवघर में बेसहारा महिलाओं और जसीडीह में पुरुषों के लिए नि:शुल्क आवासन की सुविधा दी गयी है. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए की नगर निगम की ओर से सारी सुविधाओं के साथ नि:शुल्क रहने की सुविधा दी जा रही है. दोनों जगहों में ठंड से बचाव के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है. स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है. समाचार और मंनोरंजन के लिए टीवी लगा है. पैसा सुरक्षित रखने के लिए लॉकर है. इसमें किसी भी चीज के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. दोनों ही जगहों में केयर टेकर हैं. उनको अपना आधार कार्ड दिखा कर विश्राम के लिए बेड ले सकते हैं. इसमें देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास के रैन बसेरा में केवल महिलाओं के लिए नि:शुल्क 50 बेड की व्यवस्था की गयी है. इसमें दीपा कुमारी और सुनीता कुमारी केयर टेकर हैं, जबकि जसीडीह के नरेंद्र भवन के अंदर पुरुषों के लिए नि:शुल्क 50 बेड की व्यवस्था की गयी है. इसमें बलराम और शिव केयर टेकर हैं, दोनों जगहों में बेड, चादर, तकिया, केबल, मच्छरदानी, शौचालय, आरओ वाटर, गीजर, रूम हीटर, टीवी, इन्वर्टर, प्राथमिक उपचार, अलाव व लॉकर की सुविधा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version