14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने शहरी क्षेत्र के 176 मतदान केंद्रों की सफाई में लगाये 120 सफाई कर्मी

देवघर विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथों पर अंतिम चरण को लेकर सफाई अभियान तेज कर दिया गया है. इस काम में 23 वार्ड जमादार व सफाई के लिए 12 ट्रैक्टर लगाये गये हैं.

संवाददाता, देवघर . देवघर विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को है. नगर निगम की ओर से अधिकाधिक मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मतदान केंद्रों में हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. इस संबंध में वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ने पूरी ताकत लगा दी है. देवघर विधानसभा में शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुविधा मुहैया कराने के लिए निगम के सभी कर्मी लगे हुए हैं. निगम सफाई कर्मियों ने देवघर नगर निगम क्षेत्र में 176 मतदान केंद्रों में सीमित समय में सफाई कार्य को पूर्ण करना चुनौती के रूप में सामने आया है. मतदान केंद्रों की सफाई में 120 सफाई कर्मियों, 23 वार्ड जमादार व 12 सफाई ट्रैक्टर लगाये गये है. सभी कर्मी रात-दिन सेवा दे रहे हैं. मतदान से दो दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को साफ करने का लक्ष्य रखा गया है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 17 नवंबर तक सफाई कार्य पूर्ण करने टारगेट है. सफाई विभाग ने बताया कि इसमें निगम के सभी सफाई कर्मियों के अलावा सभी वार्ड जमादारों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें