Deoghar news : निगम की टीम ने कई इलाके में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी हिदायत

नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने टावर होते हुए धोबी टोला, बाजला चौक होते हुए सुभाष चौक तक अभियान चलाया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:39 PM

संवाददाता, देवघर. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से संयुक्त रुप से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. दूसरे दिन मंगलवार को दिन के 12:30 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ जो दिन के चार बजे तक चला. निगम के सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से कई जगहों पर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान टीम ने टावर चौक से आजाद चौक, धोबी टोला, बजरंगी चौक, बाजला चौक होते हुए सुभाष चौक पर अभियान का समापन किया और दुकानदारों को सड़क का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी. इस दौरान सरकारी नाला व दुकानों के सामने से बिल्डिंग मेटेरियल, छप्पर रोड पर की गयी छावनी सभी को जेसीबी से हटाया गया. सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास ने बताया कि सरकारी नाले से आगे व सड़क का अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया. बाजला चौक के पास दो मेडिकल क्लीनिक और एक आइस्क्रीम पॉर्लर को सड़क पर रखे जेनरेटर व अन्य सामान को हर हालत में हटाने को कहा. बजरंगी चौक से बाजला चौक के रास्ते एक शेड विक्रेता के गलत व्यवहार करने पर पकड़ कर नगर थाना लाया गया, जहां कुछ देर रखने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया. अभियान में नगर थाना से संजय कुमार, निगम रोड सरकार कन्हैया राम, 14 रोड कुली, आठ पुलिस बल, जेसीबी चालक मुन्ना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version