25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : निगम ने शुरू किया क्लीन टॉयलेट जागरुकता अभियान, नगर आयुक्त ने लोगों से मांगा सहयोग

नगर निगम की ओर से स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. डेएनयूएलएम के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस अभियान को लेकर फीडबैक ले रही हैं. बताया कि 25 दिसंबर तक अभियान चलेगा.

संवाददाता, देवघर . नगर निगम की ओर से स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी के तहत स्वच्छता जागरुकता अभियान शुरू किया गया, जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है. यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि अभियान के तहत सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में क्लीन टॉयलेट जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं. इसके तहत 25 दिसंबर तक प्रतिदिन साफ- सफाई कार्य कराया जायेगा. इसमें सभी शौचालयाें को पूरी तरह से सुदृढ़ करते हुए आवश्यक संसाधन से दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए डेएनयूएलएम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फीडबैक में लगाया गया है. महिलाएं शहर में भ्रमण कर शौचालयों की स्वच्छता पर जनता से राय ले रही है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने नगरवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, शहर में गंदगी न फैलाने, बाहर में शौच न करने व सभी शौचालयों को साफ रखने में जनता से सहयोग करने की अपील की है. इसे सफल बनाने में नगर निगम के नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, सीओ, सीआरपी, स्वयंसेवी सहायता समूह की महिलाएं लगी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें