21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : निगम की राजस्व टीम ने वसूले तीन लाख से अधिक के बकाया होल्डिंग टैक्स

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर टीम ने बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली का अभियान तेज कर दिया है. वहीं अपर नगर आयुक्त ने कर्मियों से जर्जर भवनों की रिपोर्ट मांगी है.

संवाददाता, देवघर . देवघर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर सिटी मैनेजर हिमांशु शेखर के नेतृत्व में वार्ड में-22 में होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान चलाया गया. इस अवसर पर तीन लाख 91 हजार 917 रुपये की वसूली हुई, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा से भी टीम ने 77 हजार रुपये होल्डिंग टैक्स के बकाये की वसूली की. टीम के उनके यहां पहुंचने पर पूर्व डिप्टी मेयर ने अपना बकाया होल्डिंग टैक्स पैमेंट कर दिया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि निगम से सारी सुविधाएं लेने के बाद भी सक्षम व्यक्ति होल्डिंग टैक्स समय पर जमा नहीं कर रहे हैं. इससे शहर का विकास कार्य बाधित होता है. वर्तमान समय में पांच-छह सालों से अधिक समय से होल्डिंग टैक्स नहीं देनेवालों के घर निगम की राजस्व टीम जा रही है. इसका असर सकारात्मक दिख रहा है और किन्ही कारणों से बकाया नहीं देने वाले भुगतान कर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में विनय जारीवाल, मोहित मिश्रा, हरे राम यादव, अमर देव ,अवकाश देव, अमित वाजपेयी आदि जुटे हुए हैं.

उप नगर आयुक्त ने अभियंता व सिटी मैनेजरों से मांगी जर्जर भवनों की रिपोर्ट

उप नगर आयुक्त ने निगम के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और सिटी मैनेजरों से एक सप्ताह के अंदर वार्ड भ्रमण कर शहरी क्षेत्र के जर्जर भवनों का लिस्ट मांगी है. शहरी क्षेत्र में पिछले सालों से कई जर्जर भवनों की गिरने की घटना को उप नगर आयुक्त सागरी बराल ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने अपने लेटर में कहा है कि जर्जर भवन से अनहोनी की आशंका बनी रहती है. इससे आसपास के लोग डरे रहते हैं. प्राय: शहरी क्षेत्र में मकान,दुकान के गिरने से जान-माल की क्षति होने की सूचना मिल रही है. पूर्व की एक घटना में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इलविए ऐसे सभी मकान व दुकानों को तकनीकी जांच करते हुए समय से मरम्मत व ध्वस्त किया जा सके. इसे देखते हुए रिपोर्ट जल्द मांगा है. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित मकान मालिकों से चर्चा कर निगम के अभियंताओं की देखरेख में भवन गिराने, मरम्मत करने या सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें