देवघर : झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सामूहिक एकता दिखाते हुए पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान सफाई कर्मी काम बंद कर निगम डिपो में बैठे रहे. फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संजय मंडल ने नगर आयुक्त पर केवल आश्वासन देने का आरोप लगाया है. हड़ताल के दौरान कर्मियों ने डिपो में नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगर आयुक्त के समक्ष पांच मांगे रखे हैं. सभी मांगें जायज हैं. इसके बाद भी अगले माह में बकाया राशि देने का आश्वासन दे रहे हैं. इससे कर्मियों में नाराजगी है. निगम कर्मी अपने मांगों के समर्थन में 19 जून से शांतिपूर्वक विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसकी सारी जवाबदेही निगम प्रशासन की होगी. मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष बिरजू राम, सचिव रोशन राम, कोषाध्यक्ष सुनील राम, सहायक सचिव प्रदीप राम, पप्पू मेहतर, अजय कुमार पंडित, रिंकी देवी, शेखर राम, लखन राम, अमित कुमार, किशन राम, अजय कुमार पंडित आदि कर्मी मौजूद थे. क्या हैं मांगें : 11 मार्च 2024 से अप्रैल माह तक बढ़ोतरी का एरियर भुगतान, दैनिक कर्मियों का लगभग 20 माह का इपीएफ राशि एक मुश्त जमा करने, नियमित कर्मियों का 32 महीने का पीएफ राशि एक मुश्त जमा करने, नियमित कर्मियों का एमएसीपी वित्तीय उन्नयन का निर्धारण व एमएसीपी नहीं सलटाने पर कार्रवाई करने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है