दो सप्ताह से अधिक खांसी हो तो जरूर करायें बलगम जांच: डॉ शाहिद
अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को उपाधीक्षक डाॅ शाहिद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई.
अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को उपाधीक्षक डाॅ शाहिद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई. उपाधीक्षक ने कहा कि सीसीएल से एक्शन प्लान लेकर नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें. “सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम विभिन्न तिथियों में हर पंचायत में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी एएनएम व सीएचओ कैंप लगाकर अबुआ स्वास्थ्य योजना सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देंगे. टीकाकरण प्रतिशत बढ़ाने के लिए सितंबर में मिशन भास्कर अभियान चलाया जायेगा. सभी एएनएम ड्यूटी लिस्ट जमा करें, ताकि नवजात और गर्भवती माताओं का टीकाकरण समय पर हो सके. बारिश में डायरिया का खतरा बढ़ता है, इसलिए शहरी और ग्रामीण लोगों को कुएं का पानी न पीने की सलाह दें. यदि पीना हो तो उसमें ब्लीचिंग पाउडर डालना अनिवार्य है. बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता है, इसलिए मलेरिया से बचाव के लिए सफाई पर ध्यान दें. यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी है, तो उसे अस्पताल भेजकर बलगम जांच करायें. मौके पर प्रशांत सौरभ, रत्नेश कुमार सिंह, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, कुसुम कुमारी, सरिता कुमारी, कायनात एरम, प्रतिभा कुमारी समेत सीएचओ, नव पदस्थापित एएनएम, सभी विभाग के प्रभारी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है