Deoghar News : आज से वार्डवार पिछड़ी जाति की शुरू होगी गणना, 10 तक सौंपी जायेगी रिपोर्ट
नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ों की गिनती के लिए मंगलवार को रांची से राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्यीय सचिव केके सिंह ने ऑनलाइन बैठक की. बैठक में देवघर व मधुपुर में ट्रिपल टेस्ट के जरिये ओबीसी आरक्षण तय करने के उद्देश्य से डोर टू डोर सर्वे की समीक्षा की गयी.
संवाददाता, देवघर : नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ों की गिनती के लिए मंगलवार को रांची से राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्यीय सचिव केके सिंह ने ऑनलाइन बैठक की. बैठक में देवघर व मधुपुर में ट्रिपल टेस्ट के जरिये ओबीसी आरक्षण तय करने के उद्देश्य से डोर टू डोर सर्वे की समीक्षा की गयी. समीक्षा में कमेटी गठन कर दिये जाने की जानकारी दी गयी. सचिव ने निर्देश दिया कि 10 जनवरी तक बीएलओ वोटर लिस्ट के वार्ड में डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूरा कर लेंगे. इस दौरान ओबीसी के दो कैटेगरी की संख्या फॉर्म में दर्ज करेंगे. सर्वे करने के बाद निवर्तमान पार्षद व सुपरवाइजर इसका अनुश्रवण करेंगे. एक सप्ताह अंदर अनुश्रवण के बाद इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जायेगी. नगर आयुक्त द्वारा रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी के माध्यम से डीसी को सौंपी जायेगी. पूरी रिपोर्ट राज्य पिछड़ा आयोग को भेजे जाने के बाद वार्डवार ओबीसी आरक्षण पर मुहर लगायी जायेगी. हाइलाइट्स ओबीसी आयोग के सदस्यीय सचिव केके सिंह ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है