23 को सुबह आठ बजे से शुरू होगी गिनती, 9.30 बजे से आने लगेगा रूझान

देवघर जिले के तीन विधानसभा सीट-देवघर, मधुपुर और के लिए वोटों की गिनती के लिए देवघर कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद 8.30 बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. 9.30 बजे से मतगणना का रूझान आने लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:25 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर जिले के तीन विधानसभा सीट-देवघर, मधुपुर और के लिए वोटों की गिनती के लिए देवघर कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद 8.30 बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. 9.30 बजे से मतगणना का रूझान आने लगेगा. वोटों की गिनती को लेकर देवघर और सारठ विधानसभा में 21-21 टेबुल और मधुपुर में 18टेबुल बनाये गये हैं. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से टेबुल बनाये गये हैं, जिसमें देवघर में 07, मधुपुर 06 और सारठ में पांच टेबुल रहेंगे.

हर टेबुल पर तीन-तीन कर्मी काउंटिंग में लगेंगे

मिली जानकारी के अनुसार मतगणना में प्रत्येक टेबुल पर 3-3 मतगणना कर्मी लगेंगे. इस तरह देवघर और सारठ विधानसभा के 21-21 टेबुल पर 63-63 और मधुपुर विधानसभा के 18 टेबुल पर 54 कर्मी लगेंगे. इन लोगों के अलावा रिजर्व में सभी विधानसभा के लिए मतगणना कर्मी रहेंगे. सहायता के लिए अलग से कर्मियों को लगाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर, एसपी अंबर लकड़ा, सभी विधानसभा के आरओ और डिप्टी इलेक्शन अफसर शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पूरी मतगणना कार्य की तैयारी में लगे हैं. डीसी और एसपी पूरी व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं मतगणना कार्य की पूर्ण निगरानी भारत निर्वाचन आयोग से आये स्पेशल अॉब्जर्वर रखेंगे.

मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

देवघर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के चारों ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. पूरे मतगणना हॉल से लेकर पूरे कैंपस में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

अहले सुबह 6.00 काउंटिंग एजेंट को मिलेगा प्रवेश

सभी प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी और उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को सुबह 6.00 बजे से ही प्रवेश कराया जायेगा. सभी को सुरक्षा जांच के बाद और आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा.

देवघर में इन प्रत्याशियों की 23 को खुलेगा किस्मत का इवीएम :

मंत्री हफीजुल हसन-जेएमएम, गंगा नारायण सिंह-बीजेपी, नारायण दास-बीजेपी, सुरेश पासवान-आरजेडी, रणधीर कुमार सिंह-बीजेपी और उदय शंकर सिंह-जेएमएम. इन प्रमुख प्रत्यशियों के अलावा देवघर से कामेश्वर दास, बजरंगी महथा, अंग्रेज दास, मधुपुर से जियाउल हक उर्फ टार्जन सहित 39 प्रत्याशियों की किस्मत की इवीएम 23 को खुलेगी.

———————————————–

– देवघर जिले में मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, थ्री लेयर सिक्योरिटी

-तीन विधानसभा के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल को

-देवघर और सारठ में 21-21 टेबुल और मधुपुर विधानसभा के लिए 18 टेबुल बनाये गये

-पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए देवघर में सात, मधुपुर में छह और सारठ में पांच टेबुल बनाये गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version