Deoghar news : अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आयें दंपती, प्रशासन करेगा पूरा सहयोग : डीसी
देवघर डीसी ने विशिष्ट दत्तक समिति की बैठक में निर्णयों की समीक्षा की. इस दौरान बताया कि आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर तीन दंपतियों ने तीन बच्चों को गोद लिया है. डीसी ने अन्य लोगों को भी अनाथ बच्चों को गोद लेने को कहा है.
प्रमुख संवाददाता, देवघर . देवघर जिला में वैसे दंपति जो अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते हैं, जिला प्रशासन वैसे परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी. उन्होंने कहा कि ऐसे दंपति/यों को प्रशासनिक स्तर पर पूरा सहयोग मिलेगा. इस क्रम में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बुधवार को 03 परिवारों ने तीन बच्चों को गोद लिया. इन सभी बच्चों को सीडब्लूसी के तहत सभी नियमों व प्रक्रियाओं को पूर्ण रूप से पालन करते हुए गोद लेने की अनुमति प्रदान की गयी. इसमें दो बच्चे को भारतीय और एक को विदेशी परिजन ने गोद लिया.
डीसी की अपील :
डीसी विशाल सागर ने लोगों से अपील करते हुेए कहा है कि ऐसे दंपती जो बच्चे को गोद लेना चाहते हैं, वे आगे आयें. ताकि इन बच्चों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए बेहतर भविष्य, बेहतर शिक्षा व बेहतर कल मिल सके. उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों को बेहतर जीवन देकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने का सोचा जा सकता है.
नियम और प्रक्रिया के तहत दिये जा रहे है बच्चों को गोद
आप अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते है, तो दत्तक ग्रहण विनियम-2022 के प्रावधानों के तहत सभी आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए अनाथ बच्चे को गोद ले सकते हैं. जिला प्रशासन ने डीसी के निर्देश पर दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश पारित करता है. इसके बाद अनाथ और परित्यक्त बच्चों को एक स्नेहिल परिवार (माता -पिता) मिलता है.
*दो भारतीय और एक विदेशी दंपति ने लिया बच्चे को गोद*सीडब्ल्यूसी के सभी नियमों के तहत गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है