आज से बाबा मंदिर में तीन सौ रुपये में मिलेगा शीघ्रदर्शनम कूपन

सावन व भादो मेला समाप्त होने के बाद रविवार से बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन आम दिनों की तरह तीन सौ रुपये में भक्तों को मिलने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:11 PM

संवाददाता, देवघर : सावन व भादो मेला समाप्त होने के बाद रविवार से बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन आम दिनों की तरह तीन सौ रुपये में भक्तों को मिलने लगेगी. मेले के दौरान दो माह तक यह कूपन भक्तों को छह सौ रुपये में उपलब्ध करायी जा रही थी. जानकारी हो कि श्रावणी मेले के ठीक पहले ही बाबा मंदिर प्रशासक तथा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा लिये गये निर्णय में कूपन की दर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. खास दिनों में कूपन को पांच सौ से बढ़कार छह सौ रुपये व अन्य दिनों में ढाई सौ की जगह तीन सौ रुपये करने की सहमति बनी थी. निर्णय के अनुसार, सावन, भादो व अढ़इया मेला में छह सौ रुपये प्रति कूपन भक्तों को उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा महाशिवरात्रि, एक जनवरी तथा बसंत पंचमी में भी छह सौ रुपये में कूपन उपलब्ध कराये जायेंगे, बाकी दिनों में कूपन की तीन सौ रुपये रहेगी.अढ़इया मेला संपन्न होते ही बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल ने रविवार से कूपन की दर तीन सौ रुपये करने का आदेश जारी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version