14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : देवघर में बालू माफिया का बढ़ा हौसला, जिला खनन पदाधिकारी को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

देवघर के लालपुर गांव में अवैध बालू का उठाव रोकने गये जिला खनन पदाधिकारी के साथ बालू माफिया ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया. इस दौरान पदाधिकारी ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जसीडीह (देवघर), निषिद्ध मालवीय : देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के समीप शुक्रवार को छापेमारी करने गये जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ बालू माफियाओं ने दुर्व्यवहार किया. इसके साथ ही पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. इस संबंध में पदाधिकारी ने जोगडिहा निवासी फूलचंद राय को पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई जिसान अख्तर, सुनील चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

क्या है मामला

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बालू घाट से ट्रैक्टर चालक और मालिक द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान रोहिणी-पतारडीह मुख्य पथ के लालपुर गांव के समीप तीन ट्रैक्टर चालक बालू लेकर जाते दिखा. इसे देख पदाधिकारी ने अपने वाहन को सामने लगाकर रोका. इसके बाद जांच पड़ताल कर चालक से चलान मांगे गये. इसी दौरान चार-पांच बाइक पर सवार बालू माफिया रतनपुर जोगडीहा गांव निवासी फूलचंद राय, मिथिलेश राय, उदय राय, विक्रम राय, पतारडीह निवासी मुन्ना यादव, लालपुर गांव निवासी बुलक यादव उर्फ मुन्ना यादव सहित अन्य बालू माफिया आये और ट्रैक्टर को जबरन छोड़ने का दबाव बनाने लगा. इस दौरान इन लोगों ने पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगा. इससे पदाधिकारी के हाथ में हल्की चोट लगी. इसके बाद ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया. जिसे पदाधिकारी द्वारा दौड़ कर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करने पर चालक द्वारा कुचलने का प्रयास किया.

वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर पदाधिकारी का छिना मोबाइल

घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर आरोपी ने उनका मोबाइल छिनने लगा. इसके बाद पदाधिकारी ने एक आरोपी फूलचंद राय को पकड़ लिया और घटना की सूचना थाना को दिया. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले गया. इसके साथ ही एक ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर थाना ले गया. इस घटना को लेकर खनन पदाधिकारी ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Also Read: बिहार के गया में ASI पिता कर रहे अपराध नियंत्रण का काम, बेटा झारखंड में दे रहा डकैती व लूट की घटना को अंजाम

एक आरोपी को भेजा जेल

इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी फूलचंद राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र में बालू माफियाओं का आतंक काफी बढ़ गया है. माफिया आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी के साथ भी बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें