13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सात महीने बाद जिले में मिला कोविड मरीज, सदर अस्पताल में जांच के बाद रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

कोरोना के नये सब-वेरिएंट जेएन-1 से संक्रमण का मामला राज्य में भी मिल चुका है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि, एंटीजन किट से कोविड पॉजिटिव मिलने वाले की आरटीपीसीआर जांच करायी जायेगी.

देवघर : देश में कोविड के नये सब-वेरिएंट जेएन-1 के मामले आने के बाद देवघर में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. गुरुवार को जिले में सात महीने बाद कोरोना मरीज पाया गया है. सदर अस्पताल में एंटीजन किट से जांच के दौरान मिला उक्त कोरोना संक्रमित मोहनपुर के कबिलासपुर का रहे वाला 55 वर्षीय अधेड़ है. यह जानकारी सीएस डॉ रंजन सिन्हा ने दी. मरीज के परिजनों ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार रहने के कारण सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने कोविड जांच कराने का निर्देश दिया था. जांच में वह पॉजिटिव पाया गया. कोविड संक्रमित मरीज में गंभीर लक्षण नहीं मिलने पर उसे होम कोरेंटिन में रहने को कहा गया है.

मरीज की आरटीपीसीआर के बाद करायी जायेगी जिनोम सिक्वेंसी जांच

कोरोना के नये सब-वेरिएंट जेएन-1 से संक्रमण का मामला राज्य में भी मिल चुका है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि, एंटीजन किट से कोविड पॉजिटिव मिलने वाले की आरटीपीसीआर जांच करायी जायेगी. आरटीपीसीआर में भी पॉजिटिव मिलने पर जिनोम सिक्वेंसिंग जांच की जायेगी. आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेकर रांची भेजा जायेगा. इसमें भी पॉजिटिव मिलने पर नये वेरिएंट का पता लगाने के लिए संबंधित मरीज की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच करायी जायेगी.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर होगी जांच

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले मोहनपुर के मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जायेगी. उसके संपर्क में आये लोगों की भी कोविड जांच करायी जायेगी. मरीज व उनके परिजनों को मास्क पहनने और कोविड-19 के नियम को पालन करने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना के नये सब-वेरिएंट जेएन-1 काे लेकर अलर्ट पर है जिला

कोरोना के नये सब-वेरिएंट जेएन-1 के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के लोगों को अलर्ट किया गया है. कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट जेएन-1 में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों काे विशेष तौर पर बचाव करने के लिए कहा गया है. कोराेना का नया वेरिएंट खतरनाक हो सकता है.

पुराना सदर अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में किया जा रहा तैयार: सीएस

देवघर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुट गया है. संदिग्ध लोगों की जांच के निर्देश दिये गये हैं. पुराना सदर अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल को फिर से तैयार किया जा रहा है. यहां 100 बेड लगे हैं और ऑक्सीजन प्लांट व पाइपलाइन की भी व्यवस्था है. अस्पताल में मॉकड्रील भी की गयी है. वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की जायेगी. अन्य सारी व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.

Also Read: उत्तरवाहिनी गंगा बटेश्वर स्थान से जुड़ेगा देवघर, पांच नये रेल बाईपास से जुड़ेगा यह मार्ग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें