12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सरकार में गो हत्या व लव जिहाद करने वालों को भुगतना होगा खामियाजा: योगी

देवघर के केकेएन स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां है, वहां गो हत्या, लव जिहाद व लैंड जिहाद नहीं हो सकता है. अगर कोई यह करने का दुस्साहस करता है, तो उसे जहन्नुम का टिकट कटना होगा.

संवाददाता, देवघर : देवघर के केकेएन स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. योगी ने कहा कि झारखंड में दो तिहाई सीट के साथ भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. भाजपा की सरकार का मतलब विरासत व विकास का बेहतर समन्वय है. सुरक्षा, समृद्धि व सुशासन का एक नया मॉडल बनाना है. उन्होंने कहा कि जहां एनडीए की सरकार है, उन राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन जिन राज्यों में एनडीए की सरकार नहीं है उन प्रदेशों में केंद्र सरकार का पैसा आलमगीर जैसे मंत्रियों, उनके नाैकरों तथा कांग्रेस के सांसदों के घरों में जा रहा है. यह पैसा कांग्रेस, झामुमो व आरजेडी से नहीं आया था, यह पैसा झारखंड के विकास का पैसा था. झामुमो, कांग्रेस व आरजेडी ने इस विकास के पैसों में डकैती डाला है. यही कारण है कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर झारखंड में जनता गरीब ही रह गयी है. झामुमो की सरकार ने खनन, कोल, पशु माफिया व संगठित अपराध में लिप्त माफिया को बढ़ावा दिया है. बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. लव जिहाद व लैंड जिहाद को बढ़ावा दिया है. बेटियों की इज्जत के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिये खिलवाड़ कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. रोटी, बेटी व माटी पर संकट है. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां है, वहां गो हत्या, लव जिहाद व लैंड जिहाद नहीं हो सकता है. अगर कोई यह करने का दुस्साहस करता है, तो उसे जहन्नुम का टिकट कटना होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में घर के लिए मिट्टी व बालू मुफ्त में देते हैं, लेकिन बालू, पत्थर, कोल, भू-माफिया व अपराधियों पर सख्ती है. धरती माता का कोई अपमान करता है, तो उसे जहन्नुम की यात्रा की तैयारियां करवा देते हैं.

एक रहेंगे, सेफ रहेंगे का नारा दिया

सीएम योगी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस व आरजेडी जाति के नाम पर आपलोगों को लड़ायेगा व तुष्टीकरण कर आपके संसाधनों पर लूट मचायेगा. हमें इतिहास से सबक सीखना होगा. अतीत में हमलोगों को अयोध्या, काशी व मथुरा में अपमान झेलना पड़ा था. याद रखना होगा कि जहां बंटे थे, वहां कटे थे. बंटना नहीं है. जाति के नाम पर बंटना नहीं है. एक रहेंगे, सेफ रहेंगे. झामुमो व कांग्रेस के लोग अन्य जातियों को एक-दूसरे से लड़ाकर भगवान बिरसा मुंडा व बैद्यनाथ धाम की पावन धरा को अराजकता की धरती बनाने का काम करेंगे. झारखंड में भाजपा की सरकार जब आयी, तो विकास किया. झामुमो, कांग्रेस, राजद ने अराजकता, अव्यवस्था, धर्मांतरण व घुसपैठ को बढ़ावा दिया है.

भाजपा की सरकार में मात्र दो वर्ष में बन गया राम मंदिर

राज्य में डबल इंजन की सरकार विकास व विरासत की प्रतीक होती है. अयोध्या में 500 वर्षों से राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ था. जैसे ही डबल इंजन की सरकार बनी मात्र दो वर्षों में अयोध्या में राम मंदिर बन गया. भाजपा शासित राज्यों में गो हत्या नहीं हो सकती है. कोई गो हत्या करेगा, तो खामियाजा भुगतेगा. भाजपा अपने सभी संकल्पों को पूरा करेगी.

डॉ निशिकांत ने योगी को भविष्य का कर्णधार बताया

सभा को दौरान अपने संबोधन में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भाजपा के भविष्य का कर्णधार बताया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के साथ संसद में काम करने का अवसर मिला है. वे दिल्ली स्थित हमारे पड़ोसी भी रह चुके हैं. डॉ दुबे ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने विकास कार्य को बाधित कर दिया है. देवघर में कृषि विश्वविद्यालय व संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने में राज्य सरकार बाधक है. संस्कृत विवि के लिए विधायक नारायण दास विधानसभा में अक्सर हंगामा करते रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार विकास नहीं होने देती है. डॉ दुबे ने कहा कि यह देवघर सीट भाजपा की सीट है. वर्ष 2014 से पीएम नरेंद्र मोदी के कारण यह राज्य की सबसे मजबूत सीट है. देवघर से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को वोट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें