सारठ
. भाकपा प्रत्याशी छाया कोल ने रविवार को चितरा कोलियरी स्थित वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग आयोजित कर स्थानीय मजदूरों से समर्थन की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलाया, जिसमें उन्होंने महिला कोयला कर्मियों से विशेष रूप से संवाद स्थापित कर उनका समर्थन मांगा. छाया कोल ने कहा कि, कोलियरी क्षेत्र में मजदूरों के लिए शौचालय, पेयजल और अत्याधुनिक अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे उनके हाथों को मजबूत करें ताकि वह विधानसभा में उनकी आवाज बुलंद कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद से अब तक सारठ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी महिला को नेतृत्व करने का अवसर नहीं मिला है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि इस बार के चुनाव में इतिहास रचें और महिला सशक्तीकरण की मिसाल कायम करें. उन्होंने क्षेत्र के अन्य गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय निवासियों से समर्थन की अपील की. इस मौके पर भाकपा नेता पशुपति कोल, होपना मरांडी, लगूमुनी कुमारी, सुबोदी मरांडी, सोनामुनी, शोभा देवी, मंजु देवी, छोबनी मरांडी, मनोज कोल,समसुल मियां, राजेन्द्र महतो, युगल दास, जाकिर मियां, जलील मियां, सोनालाल सोरेन, बलराम मंडल, बाबूजन मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है