Deoghar News : बुलडोजर चले घरों के पीड़ित परिवार को प्रशासन दे मुआवजा, वर्ना करेंगे उग्र आंदोलन: राजकुमार
प्रखंड क्षेत्र के तीरनगर गांव के पास शुक्रवार को भाकपा माले की ओर से जिला प्रशासन के विरुद्ध जनाक्रोश रैली व जनसभा का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के तीरनगर गांव के पास शुक्रवार को भाकपा माले की ओर से जिला प्रशासन के विरुद्ध जनाक्रोश रैली व जनसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव जयदेव सिंह ने की. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नये तीरनगर गांव से हिंडोलावरण चौक तक पैदल रैली निकाल कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इसके बाद जनसभा की गयी. इसमें राजधनवार के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव ने कहा कि एसडीएम और सीओ के द्वारा 22 जनवरी को एनएच में अधिग्रहित भूमि पर स्थित आठ घरों को बिना मुआवजे दिये ही बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही 49 लोग घर से बेघर कर दिये गये. बेघर हुए लोगों को मुआवजा देकर उनका पुनर्वास करने की मांग प्रशासन से की गयी. पूर्व विधायक ने कहा कि यदि समय पर प्रशासन पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं देता है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. साथ ही डीसी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. वहीं जबतक पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक निर्माण कार्य नहीं करने दिया जायेगा. जनसभा में केंद्रीय कमेटी सदस्य गीता मंडल ने कहा कि बेघर होने वाले आठ परिवार किस परिस्थिति में रह रहे हैं उनकी सुधि लेने तक कोई नहीं आया. वहीं मुआवजे नहीं मिलने पर जब यहां की जनता के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता है, तो प्रशासन के द्वारा केस कर जेल में डाल देने की धमकी दी जा रही है. सीएम के नाम बीडीओ को सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र कार्यक्रम के बाद बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम से 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें आठों परिवार को बिना मुआवजा दिये मकान तोड़ने पर मुआवजे देने, एसडीएम और मोहनपुर सीओ को बर्खास्त करने, भू अर्जन विभाग में कमीशनखोरी पर रोक लगाने, जमीन अधिग्रहण कैंप लगाकर मुआवजा देने आदि मांग शामिल है. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य सुनील राणा, मनोज कुमार कुशवाहा, बैकुंठ शर्मा, ग्राम प्रधान बनवारी सिंह, मुखिया फूल कुमारी देवी, पांडव कापरी, रघुपति पंडित, मुन्ना कुमार मिस्त्री, मानेश्वर सोरेन, अशोक महतो, शंभू तुरी, नीलांबर मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है