जसीडीह, बैघनाथधाम व मधुपुर में सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी, रेलवे का महिला सुरक्षा पर जोर
पूर्वी रेलवे के स्टेशनों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किये जाने और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के संबंध में पूर्व सीपीआरओ ने जानकारी दी.
संवाददाता. देवघर. पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पूर्वी रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कई स्टेशनों पर नियमित गश्त और व्यापक सीसीटीवी निगरानी सहित महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने इस संबंध में जानकारी दी. बताया है कि सीसीटीवी निगरानी स्टेशनों पर विभिन्न स्थानों की लाइव स्ट्रीमिंग करने में एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिससे नियंत्रण कक्षों से वास्तविक समय की निगरानी संभव हो पा रही है, जहां महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना या कार्रवाई को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सकती है. वर्तमान में, हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल, भागलपुर, जमालपुर और दुर्गापुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी से निगरानी हो रही है. अपराध की रोकथाम और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए, पूर्वी रेलवे के सिग्नल और दूरसंचार विभाग ने अक्तूबर 2024 में 20 नये स्टेशनों पर अतिरिक्त 568 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इस विस्तार में रामपुरहाट, बोलपुर, बरहरवा, न्यू फरक्का, जसीडीह, बैद्यनाथधाम, पानागढ़, रानीगंज, भागलपुर, चित्तरंजन और मधुपुर जैसे कई स्टेशन शामिल हैं. सिग्नल और दूरसंचार विभाग के सफल चेकअप के बाद प्रशिक्षण देकर इन सीसीटीवी सेटअप को आरपीएफ कर्मियों को सौंप दिया गया. आरपीएफ कर्मचारियों को सीसीटीवी सिस्टम को बेहतर तरीके से संचालित करने के गुर बताये गये हैं, जिससे अनुकूलित निगरानी और प्रतिक्रिया क्षमता सुनिश्चित हुई है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अक्तूबर तक, पूर्वी रेलवे ने 65 स्टेशनों पर कुल 1,625 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया है. *पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने इस संबंध में दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है