बाबा मंदिर के फुट ओवरब्रिज में दरार, मलबा गिरने से दुकानदार घायल
यात्रियों को सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से क्यू कॉम्प्लेक्स से बाबा मंदिर परिसर स्थित संस्कार मंडप को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज में दरार पड़ने लगी है तथा प्लास्टर टूट कर गिरने लगे हैं. सोमवार को ओवरब्रिज गली में ब्रिज का मलबा अचानक गिर गया तथा इससे लक्ष्मण नामक एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया.
संवाददाता, देवघर : यात्रियों को सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से क्यू कॉम्प्लेक्स से बाबा मंदिर परिसर स्थित संस्कार मंडप को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज में दरार पड़ने लगी है तथा प्लास्टर टूट कर गिरने लगे हैं. सोमवार को ओवरब्रिज गली में ब्रिज का मलबा अचानक गिर गया तथा इससे लक्ष्मण नामक एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लोगों ने इलाज के लिए बाबा मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल के सिर पर चार टाकें लगे हैं. घटना सुबह करीब सवा दस बजे की बतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि फुट ओवरब्रिज के किनारे कई जगह प्लास्टर छूटने के कारण दरार आ गयी है और ब्रिज जर्जर होने की स्थिति में है. इसका मुख्य कारण क्षमता से अधिक लोगों को इसमें प्रवेश कराना बताया जा रहा है. ब्रिज के मेंटेनेंस पर दो साल पहले ही लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. ओवरब्रिज के निर्माण के बाद इसमें सिंगल कतार लगाने तथा कतार को रेगुलेट करने के लिए बीच -बीच में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की बात कही गयी थी, बावजूद ओवरब्रिज पर दो से तीन कतार लगायी जा रही है, जिससे इस पर लोड अधिक बढ़ जा रहा है. ———————————- – दो साल पूर्व ही मेंटेनेंस पर हुए थे लाखों रुपये खर्च – क्षमता से अधिक लोड होने को बताया जा रहा कारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है