Loading election data...

सड़क दुर्घटना में कार के आर-पार हो गया क्रैश बैरियर, बड़ा हादसा टला

सारठ-चितरा मुख्य सड़क पर कुकराहा गांव के दुबे बाबा मंदिर के समीप सड़क के किनारे लगे क्रैश बैरियर एक स्विफ्ट कार टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान क्रैश बैरियर कार के दोनों शीशा को तोड़ते हुए आर-पार हो गयी. हालांकि कार पर सवार एक युवती सहित उसके पिता बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:26 AM

सारठ बाजार : सारठ-चितरा मुख्य सड़क पर कुकराहा गांव के दुबे बाबा मंदिर के समीप सड़क के किनारे लगे क्रैश बैरियर एक स्विफ्ट कार टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान क्रैश बैरियर कार के दोनों शीशा को तोड़ते हुए आर-पार हो गयी. हालांकि कार पर सवार एक युवती सहित उसके पिता बाल-बाल बच गये. दोनों पिता-पुत्री को हल्की चोट आयी है. घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और कार सवार बिहार अंतर्गत चकाई निवासी विजय कुमार हांसदा व उनकी पुत्री श्वेता हांसदा को सारठ सीएचसी पहुंचाया. वहां दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों को छुट्टी दे दी. उधर, घटना की सूचना पाकर चितरा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने जेसीबी से क्षतिग्रस्त कार को निकलवाने के बाद जब्त कर थाना ले गयी. जानकारी के मुताबिक, विजय अपनी पुत्री श्वेता को पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग की परीक्षा दिलाने के लिए आसनसोल जा रहे थे. उसी क्रम में कुकराहा दुबे बाबा मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया और उक्त कार सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. घटना के दौरान क्रैश बेरियर का लोहे का चुकीला हिस्सा कार के दोनों शीशे को तोड़ते हुए आर-पार हो गगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिता-पुत्री अगली सीट पर ही बैठे थे. अगर कोई पीछे की सीट पर बैठे होते, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना के बाद कुकराहा सहित बगल के गांव दिघरी के लोग जमा हो गये. उस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्रैश बैरियर लगाने में विभाग द्वारा खानापूर्ति कर दी गयी है. बिना गड्ढ़ा किये ऊपर में ही सीमेंट देकर क्रैश बैरियर को जाम किया गया. ऐसे में कार के धक्के से क्रैश बैरियर के तीन पीलर उखड़ गये. लोगों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. घटना को लेकर लोगों ने आशंका जतायी है कि या तो तीखो मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया या चालक को झपकी आयी होगी और सीधे क्रैश बैरियर से टकराते हुए यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version