जसीडीह. जसीडीह के संथाली मोहल्ला स्थित चटर्जी मैदान में आज से झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में 25वें संस्करण की शुरुआत होगी. टूर्नामेंट का आयोजन मां मनसा क्रिकेट क्लब ने किया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच स्टार एलेवन जसीडीह बनाम एमसीए मधुपुर के बीच खेला जायेगा. क्लब के सदस्य शैलेश राव ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देवघर विधायक सुरेश पासवान मौजूद रहेंगे. वही उद्घाटनकर्ता सारठ विधायक चुन्ना सिंह, विशिष्ट अतिथि देवघर के समाजसेवी सुनील खवाड़े व स्वागतकर्ता के तौर पर पूर्व विधायक नारायण दास मौजूद रहेगे. उन्होंने बताया की टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड व बंगाल की कुल 16 टीमें शामिल होगी. टूर्नामेंट का आयोजन बीते 24वर्षो से लगातार किया जा रहा है. मैच देखने के लिये आसपास सहित कई अन्य स्थानों से काफी संख्या में दर्शक पहुंचते है. ग्रुप-ए में 23 दिसंबर को डीसीए देवघर बनाम क्रिकेट एकेडमिक पटना, 24 को साई शिवगंगा देवघर बनाम दुमका चेलेंजर, 25 को यूनिक मार्टिन देवघर बनाम एनसीए नालंदा के बीच मैच खेला जायेगा. वहीं ग्रुप बी का मैच 27 को डीएसए ईस्टर्न रेलवे आसनसोल बनाम रेलवे स्पोटिंग क्लब झाझा, 28 एलेवेन स्टार लखीसराय बनाम सनराइज धनबाद और 29 को स्टार क्लब गंगटी बनाम मुंगेर क्रिकेट एकेडमिक के अलावा 30 को दानापुर रेलवे बनाम नालंदा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा. वहीं फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जायेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मां मनसा क्रिकेट क्लब संथाली के सभी सदस्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है