झारखंड: बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठग लिये डेढ़ लाख के जेवरात, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, गोपाल कृष्ण मंदिर से सुमित्रा देवी बावनबीघा मुहल्ला स्थित अपना आवास लौट रही थी. उसी क्रम में कच्छी धर्मशाला के निकट चार-पांच लोगों ने अपने को पुलिस बताते हुए उनका टोटो रोक लिया और झांसा देकर ठगी कर ली.
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बिहारी लाल चक्रवर्ती लेन स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर से पूजा कर टोटो से अपने आवास लौट रही बुजुर्ग महिला का टोटो रोककर चार-पांच बदमाशों ने झांसा देकर करीब डेढ़ लाख के जेवरात ठग लिये और फरार हो गये. घर पहुंचने पर उस महिला सुमित्रा देवी को ठगी का पता चला, तो अपने पुत्र के साथ शिकायत देने नगर थाना पहुंची. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
झांसा देकर ठग लिए जेवरात
जानकारी के मुताबिक, गोपाल कृष्ण मंदिर से सुमित्रा देवी बावनबीघा मुहल्ला स्थित अपना आवास लौट रही थी. उसी क्रम में कच्छी धर्मशाला के निकट चार-पांच लोगों ने अपने को पुलिस बताते हुए उनका टोटो रोक लिया. इसके बाद कहने लगे कि इतनी भीड़ में सोने के जेवरात पहनकर क्यों निकल गये हैं. इसके बाद बदमाशों ने जेवरात उतारने को कहा. टोटो चालक ने हस्तक्षेप किया, तो उसे भी वे लोग डांटने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
सुमित्रा से उनलोगों ने सोने की दो चूड़ी, एक चेन व एक अंगूठी ठग लिये. बदमाशों ने चकमा देकर सुमित्रा के खोले गये असली सोने के जेवरात अपने पास रख लिये और महिला की साड़ी के पल्लू में नकली चूड़ी कागज में लपेटकर बांध दिये थे. आवास पहुंचकर उक्त बुजुर्ग महिला ने जब अपनी साड़ी के बंधे पल्लू खोली तो कागज में लपेटा हुआ नकली चूड़ी मिला. ठगे गये जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.