15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मछली व्यवसायी के मुंशी और चालक से 10.61 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने मारपीट भी की

Jharkhand News: व्यापारियों को मछली की आपूर्ति कर मुंशी और चालक ने चार मछली विक्रेताओं से कुल 10.61 लाख रुपये जमा किये और देवघर से भाया भिरखीबाद- जगदीशपुर- धमनी होते हुए रविवार देर शाम को धनबाद वापस जाने के लिए निकले. इसी दौरान इनसे पैसे लूट लिए गए.

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के केराकुंडी जंगल के निकट देर रात को अपराधियों ने मछली व्यवसायी के मुंशी व चालक से 10.61 लाख रुपये लूट लिए. कहा जा रहा है कि जंगल में काले रंग की ऑल्टो कार ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोका. इसमें चार अपराधी सवार थे. इस बीच चार बाइक पर सवार होकर 8-10 और अपराधी वहां पहुंचे और उनसे मारपीट की. इसके बाद पैसों से भरा बैग ले लिया.

धनबाद लौटने के दौरान लूट

बताया जा रहा है कि धनबाद के मछली व्यवसायी का मुंशी प्रेम सोनकर व चालक मनोज कुमार रविदास शनिवार धनबाद से मछली लेकर बिहार के बांका जिले के बेलहर, कटोरिया के अलावा जसीडीह व देवघर पहुंचे और व्यापारियों को मछली की आपूर्ति की. मुंशी और चालक ने इसके बाद रविवार को चार मछली विक्रेताओं से कुल 10.61 लाख रुपये जमा किये और देवघर से भाया भिरखीबाद- जगदीशपुर- धमनी होते हुए रविवार देर शाम को धनबाद वापस जाने के लिए निकले.

Also Read: सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप: जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेपाल से भारत का मुकाबला आज
बाइक सवार अपराधियों ने लूटा

इसी क्रम में केराकुंडी जंगल के निकट एक काले रंग की ऑल्टो कार ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोका. इसमें चार अपराधी सवार थे. इस बीच चार बाइक पर सवार होकर 8-10 और अपराधी वहां पहुंचे. सभी ने चालक व मुंशी के साथ मारपीट की और चालक का मोबाइल भी लूट लिया. अपराधियों ने दोनों को ऑल्टो कार में बिठाया और कुछ दूर ले गये. इस दौरान रुपयों से भरा बैग पिकअप वैन में ही रह गया. कुछ दूर जाने के बाद मुंशी व चालक को अपराधियों ने सुनसान जगह पर कार से उतार दिया.

Also Read: JAC मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर क्या है तैयारी, कोरोना लक्षण वाले बच्चों की परीक्षा अलग कमरे में

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें