देवघर : आधुनिक तकनीक की मदद से आपराधिक घटनाओं पर कसा जायेगा नकेल

मनबढ़ों को समझ में आना चाहिए कि कानून हाथ में लेने का परिणाम क्या होता है. उन्होंने कहा कि, पुलिस लोगों की दोस्त होती है. निर्भिक होकर थाने में अपनी समस्याएं रखें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2024 5:06 AM

देवघर अनुमंडल के नये एसडीपीओ के तौर पर 2021 बैच के आईपीएस ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को योगदान दिया व निवर्तमान एसडीपीओ पवन कुमार से प्रभार लिया. प्रभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एसडीपीओ के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग देवघर में है. संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि, देवघर में विगत कुछ दिनों से चोरी, छिनतई, झपटमारी की घटनाएं बढ़ीं हैं. पूरे जिले में आधुनिक तकनीक की मदद से इन अपराधों पर शिकंजा कसा जायेगा. कई स्थानों पर डीसी-एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. इसकी मदद से विभिन्न अपराधों पर भी अंकुश लगाया जायेगा.

कानून को अपने हाथ में लेने वाले मनबढ़ों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मनबढ़ों को समझ में आना चाहिए कि कानून हाथ में लेने का परिणाम क्या होता है. उन्होंने कहा कि, पुलिस लोगों की दोस्त होती है. निर्भिक होकर थाने में अपनी समस्याएं रखें. अत्याधुनिक तकनीक से साइबर अपराध के ग्राफ को भी कम करने में काम करेंगे. जानकारी हो कि आईपीएस ऋत्विक का जन्मस्थान बोकारो है. वहीं से प्राथमिक, माध्यमिक पढ़ाई पूरी कर आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक किया. आईआईटी कानपुर से ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर की पढ़ाई भी पूरी की. इसके बाद 2021 में यूपीएससी पास कर झारखंड आईपीएस कैडर मिला और रांची जिले के नामकूम थाने से उन्होंने प्रशिक्षण पूरी की.

Also Read: देवघर : बड़े बकायेदारों का लाइन करें डिस्कनेक्ट, मार्च इंडिंग को देख सरकारी विभागों को भेजें बिल

Next Article

Exit mobile version