Deoghar news : तबाड़तोड़ फायरिंग व महिला से जेवरात लूट मामले में पुलिस ने अलग-अलग प्राथमिकी की दर्ज
मधुपुर के करौं थाना क्षेत्र में पुलिस ताबततोड़ फायरिंग की वहीं एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं नागादरी में एक महिला से हथियार दिखाकर जेवरात लूट लिये. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
प्रतिनिधि, मधुपुर . करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के पूर्व अपराधियों के उसी गिरोह के सदस्यों ने नागादरी गांव के एक दुकानदार अशोक पंडित की पत्नी से हथियार के बल पर जेवरात लूटे थे. दोनों मामलों में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर करौं थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर को करीब 09.00 बजे रात में करौं थाना के नागादरी गांव में एक सफेद रंग की चार पाहिया वाहन से केंमोफ्लाईज वर्दी पहने सात अपराधी अशोक पंडित की दुकान के पास पहुंचे. सभी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. अशोक की पत्नी के कनपट्टी पर रिवॉल्वर सटाकर करीब 35000 रुपये के जेवरात लूट लिये. इस संबंध में करौं थाने में कांड संख्या 52/2024, दिनांक 9.12.2024 को दर्ज की गयी. वहीं पहरदाहा गांव स्थित प्रदीप कुमार चौधरी के घर में तीन-चार अपराधियों ने घुसकर उसके साथ मारपीट की. घटना के दौरान प्रदीप की जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया है. इस घटना को लेकर करौं थाने में कांड संख्या 53/2024, दिनांक 09.12.2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रदीप को जबरन गाड़ी में बैठाकर साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे अपराधी
दर्ज मामले में प्रदीप की पत्नी उषा देवी ने बताया कि शाम के वक्त वे सभी घर में थी, तभी अचानक तीन- चार अपराधी उसके घर के आंगन में घुस आये और पति के साथ दूसरे मारपीट करने लगे, जिसके बाद उनलोगों ने शोर मचाना शुरु किया तो दो- तीन अपराधी अंदर घुसकर तबाड़तोड़ फायरिंग करने लगे. घटना में प्रदीप चौधरी को गोली लगी और वे घायल हो गये. इसके बाद सभी अपराधी सफेद रंग के बिना नंबर के वाहन से भाग निकले. बताया कि इस दौरान अपराधी उसके पति को जबरन गाड़ी में बैठाकर साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे. अपराधियों में कई पुलिस वर्दी में थे व चेहरे पर उनलोगों ने काले रंग का मास्क लगा रखा था. घटना के बाद आंगन में दो गोली और दो खोखे मिले, जिसे पुलिस को सौंपा गया. इधर घायल प्रमोद की हालत डॉक्टर ने खतरे से बाहर बतायी है. अपराधियों ने गोली क्यों चलायी और प्रमोद को उठाकर जबरन क्यों ले जाना चाह रहे थे. पुलिस जांच में जुटी है. वहीं घटना की सूचना पर रविवार देर रात को मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों समेत ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना में सुराग खोजने के लिए सड़क किनारे की कई दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है