मधुपुर . थाना क्षेत्र के बुच्ची रेलवे फाटक के निकट मुख्य सडक पर स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र से हथियारबंद अपराधियों ने 80 हजार नकद व केंद्र संचालक संतोष मंडल का मोबाइल लूट लिया. घटना के संबंध में बदिया गांव निवासी सीएसपी संचालक संतोष ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसे देवीपुर स्टेट बैंक से सीएसपी केंद्र चलाने की अनुमित मिली हुई है. वह बुच्ची रेल फाटक के पास मधुपुर- देवघर मुख्य पद पर सीएसपी चलाते है. शुक्रवार को 11 बजे दिन दो व्यक्ति सीएसपी आये और बैग व दराज में रख 80 हजार रुपये और दो सिम लगा एक मोबाइल लूट कर मधुपुर की तरफ भाग निकले. उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी.. उन्होंने बताया कि दोनो अपराधियों की उम्र करीब 28-30 साल के आसपास होगी. चेहरा खुला हुआ था. वहीं बताया कि अपराधियों के पास हथियार था . दोनों बाइक पर सवार होकर आये थे और घटना के अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकले. उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की सूचना पर मधुपुर थाना की पुलिस टीम ने केंद्र में जाकर जांच की और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ भी की. पुलिस ने केंद्र संचालक से जानना चाहा कि लूटी गयी रकम की निकासी किस बैंक शाखा या एटीएम से निकाली गयी थी. बताया कि केंद्र संचालक इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि छानबीन में पूरी तरह से स्पष्ट हो पायेगा कि घटना क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है